Tuesday, 26 May 2020

99+ Happy Janmashtami Shayari Status in Hindi For Whatsapp 2020

Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi - Read Best Janmashtami Wishes Shayari, Happy Janmashtami Quotes, SMS, Messages in Hindi For Whatsapp And Facebook.

janmashtami shayari in hindi
Janmashtami Shayari In Hindi

Best Janmashtami Wishes Shayari in Hindi


हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.




माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.

janmashtami status in hindi
Janmashtami Status In Hindi


तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.





जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.

janmashtami quotes in hindi
Janmashtami Quotes In Hindi


कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.

Janmashtami Wishes Quotes in Hindi


हाल न पूछो मोहन का,
सब कुछ राधे राधे हैं.




आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी

janmashtami messages in hindi
Janmashtami Messages In Hindi


जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी





कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

janmashtami sms in hindi
Janmashtami Sms In Hindi


माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.
जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

Janmashtami Wishes Shayari in Hindi


नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ




मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
happy janmashtami shayari
Happy Janmashtami Shayari


राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. (Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen)




बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

happy janmashtami status
Happy Janmashtami Status


भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)

Happy Janmashtami Status in Hindi


गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami





बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami

happy janmashtami quotes
Happy Janmashtami Quotes


राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy Janmashtami




मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami

happy janmashtami messages
Happy Janmashtami Messages


मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami

Janmashtami Messages in Hindi


छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.





माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

happy janmashtami sms
Happy Janmashtami Sms


न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.




हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.

Ganesh Chaturthi Shayari And Status in Hindi

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
Happy Krishna Janmashtami

Janmashtami Wishes SMS in Hindi


मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami





चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami

Navratri Shayari And Status in Hindi

हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.

-

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.

Dussehra Shayari And Status in Hindi

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)

Happy Janmashtami Shayari


चंदन की खुश्बू
रेशम का हार
सावन की सुगंध
बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद
कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार





राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना वह  रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है.
राधे कृष्णा राधे कृष्णा

Diwali Shayari And Status in Hindi

होता है प्यार क्या दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उस प्यार के देवता का बर्थडे  है.

-

वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल,
वो मुरली मनोहर,वो बंसी वाला,
वो माखन चोर,वो ब्रज लाला,-
जन्म अष्टमी की हार्दिक बधाई..जय श्री कृष्णा:

Bhai Dooj Shayari And Status in Hindi

यशोदा के कृष्णा के
राधा के श्याम के
ग्वालों के कान्हा के
गोपिओं के माखन चोर के
जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनाएँ…..

Happy Janmashtami Status For Whatsapp


एक दोस्त, दोस्त के लिए क्या होता है?
शायद खुदा से भी बढ़कर होता है,
राधा तो रोती  है कृष्णा के लिए,
पर कृष्णा तो सुदामा के लिए रोता है…

-

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियो का रास
इन्ही सब से मिल कर  बनता है जन्माष्टमी का ये दिन खास…..

-

दही की हंडी
बारिस की फुहार
माखन चुराने आए नंदलाल
मुबारक हो आप को जन्मस्तामी का त्योहार…..

-

कृष्ण  की महिमा, कृष्ण  का प्यार,
कृष्ण  मे श्रद्धा , कृष्ण  से संसार,
मुबारक हो आपको जन्मास्टमी का त्योहार..
श्री कृष्ण  की कृपा आप पर सदा बनी रहे…..

-

मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है.
बंसी की धुन पर सब दुख हारनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला  है.

Krishna Janmashtami Status For Whatsapp


सिर्फ़ गुलाब मोहबत का पैगाम नहीं  होता,
चाँद-चाँदनी का प्यार सरेआम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावना से,
वरना यूही राधाकृष्णा का नाम नही होता…..

-

माखन चोर है आयो,
यशोमति मैया का नंदलला,
धरती पे भगवान का अवतार है आयो ,
हराने कंस जैसे पापी को
करने कल्याण धरती माँ  का..
शेषनाग की छत्र में वो है आयो
बनके कान्हा माखन चोर है आयो…..

-

कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सभी के दुलारे

-

श्री कृष्णा गोविंद हारे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेव
त्रिभुवन के स्वामी
सदा ही हम सब पर कृपा बनाए रखना…..

-

कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके  दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है कान्हा के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिलता  है…..
जय श्री कृष्णा

Janmashtami Ki Shayari


माखन का कटोरा, मिशरी का थाल,
मिट्टी की खुश्बू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार…

-

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल  के जय श्री कृष्णा बोल

-

एक राधा एक मीरा
दोनो ने श्याम को चाहा
अब श्याम पे है सारा भार
किस की प्रीत करे स्वीकार…

-

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…

-

बंसी ब्रज की  जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया.

Also Read :

Rajput Status in Hindi For Banna And Baisa

Mahakal Status in Hindi ( महाकाल Attitude स्टेटस / शायरी )

Mahadev Status in Hindi - महादेव स्टेटस

Bholenath Status - भोलेबाबा स्टेटस in Hindi for Whatsapp

Royal Nawabi Attitude Status Shayari in Hindi

Bhagwa Raj ( हिंदुत्व स्टेटस ) Attitude Status in Hindi

Yaari Dosti Attitude Status in Hindi

Kattar Hindu Status in Hindi ( जय श्री राम )

Bhaigiri Dadagiri Attitude Status in hindi

Jai Shree Ram Status Shayari in Hindi For Whatsapp

Thanks For Reading Happy Janmashtami 2020 Wishes Shayari And Status in Hindi .