Guru Purnima Spacial Messages With Images - Read Best Guru Purnima Shayari in Hindi, Guru Purnima Status For Whatsapp And FB, Guru Purnima Quotes in Hindi With Photos, Guru Purnima SMS And Guru Purnima Thoughts in Hindi.
Guru Purnima Shayari Status |
Best Guru Purnima Status in Hindi For Whatsapp And Facebook
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय।
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।।
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!
Guru Purnima Shayari In Hindi |
नमन है ऐसे गुरु को
भाग्य हमारा जिन्होंने संवारा
उनकी बदौलत हैं आज कुछ हम
और हम जी रहे जीवन न्यारा.
शुभ गुरु पूर्णिमा !!
गुरु का महत्व कभी होगा न कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इन्टरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Status In Hindi |
वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी!
दोनों में अंतर सिर्फ इतना है,
कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है;
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है!
Guru Purnima Shayari in Hindi
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यावाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद।
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है बड़ा योगदान आप सबका,
जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Guru Purnima Quotes In Hindi |
माताएं देती हैं नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं।
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं।
गुरु पुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु है गंगा ज्ञान की,
करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम,
काटे भाव का पाश।।
Guru Purnima Sms In Hindi |
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवर ने राह दिखाई है
हैप्पी टीचर्स डे
Happy Guru Purnima Whatsapp Status
जन्म दाता से ज्यादा महत्व
शिक्षक का होता हैं क्यूंकि,
ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं
और जीने योग्य जीवन देता हैं
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Guru Purnima Messages In Hindi |
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
माता पिता ने जन्म दिया
पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है.
ज्ञान चरित्र और संस्कार की ,
हमने शिक्षा पाई है,
Happy Guru Purnima |
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से…
Guru Purnima Status For FB
गुरु चरणों में बैठकर, गुरु जीवन के जान.
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Quotes In Hindi |
काम क्रोध और लोभ मोह, विनस जाए अहमेव।
नानक प्रभ शरणागति, कर प्रसाद गुरुदेव।
।गुरु पूर्णिमा की बधाई हो ।
प्रभु कृपा बनी रहे।।
गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूूूर करके,
ज्ञान की जोत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Guru Shayari In Hindi |
गुरुवर के चरणों में रहकर,
हमने शिक्षा पाई है.
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है,
Guru Purnima Wishes in Hindi
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
आरूणि की गुरुभक्ति से
हमने शिक्षा पाई है
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Ji Status For Whatsapp |
अपनी शिक्षा के तेज से,
तुम्हें आभा मंडित कर दिया।
अपने ज्ञान के वेग से,
तुम्हारे उपवन को पुष्पित कर दिया।
शुभ गुरु पूर्णिमा
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा
Friendship Day Shayari And Status in Hindi
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Quotes in Hindi
इन अल्फ़ाज़ को रोकते हुए यही कहूँगा
गुरु वो फूलों भरा राह है
जिसपर चलकर हमें मंजिल दिखाई देती है
वो कामयाबी की पुकार सुनाई देती है
शुभ गुरु पूर्णिमा
-
ज्ञान की मूरत आप
हमारे लिए भगवान की सूरत आप
सफलता की राह का मार्ग आप
सब के जीवन की जरूरत आप.
शुभ गुरु पूर्णिमा
Independence Day Shayari And Status For Whatsapp
इत उत मैं फिर रहा, ले कर अपनी प्यास ।
गुरु ने सागर दे मुझे, कर दिया उद्धार ।।
शुभ गुरु पूर्णिमा
उनके ज्ञान को ग्रहण करके सँवरता हूँ मैं
उनके नाम का समर्पण करके निखरता हूँ मैं
निरंकार वाणी में उनकी महानता को परखता हूँ मैं
फिर भी गुरु महिमा न समझ पाता हूँ मैं
शुभ गुरु पूर्णिमा
Raksha Bandhan Shayari And Status in Hindi For Whatsapp
एक शिक्षक कभी भी सच्चाई का दाता नहीं होता;
वो हर विद्यार्थी के लिए एक मार्गदर्शक,
एक दिशानिर्देशक का काम करता है
जिससे कि वो अपने सच को ढून्ढ सकें
Guru Purnima Messages in Hindi
एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता है।
नहीं हैं शब्द कैसे करुं शुक्रिया,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें हैं बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
Janmashtami Shayari And Status in Hindi For Whatsapp
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
-
प्रौद्योगिकी सिर्फ एक उपकरण है। बच्चों को एक साथ करने और प्रेरित करने के लिए, शिक्षक सबसे महत्त्वपूर्ण है।
-
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया.
Guru Purnima SMS in Hindi
एक अच्छा शिक्षक आपको आपके प्रश्नों के उत्तर नहीं देता
बल्कि वो सिर्फ आपको रास्ता दिखाता है
और आपको आपका चुनाव खुद करने देता है
ताकि आप वो सब खुशियाँ प्राप्त कर सकें जिनके आप योग्य हैं
Ganesh Chaturthi Shayari And Status in Hindi
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है, तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता।
-
गुरू गुण की खान है, सबको दियो बताय
हिंदु मुस्लिम सिख इसाई सबको ज्ञान की पाठ पढ़ाए
तीन लोक नौ खण्ड में गुरू से बड़ा ना कोए
करता करै न कर सकै गुरू करै सब होए
-
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
-
पदचिन्हों के पीछे-पीछे, आजीवन चलता जाऊँगा | जो राह दिखाई है तुमने , मैं औरों को दिखलाऊंगा ||
Guru Purnima Ke Liye Shayari
शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता-पिता का नाम है दूजा,
प्यासे को जैसे मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी.
-
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु ,
लेखनी सब बदराय।
सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई|
-
शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्ष-पात,
निर्धन हो या हो धनवान, शिक्षक को सब एक सामान.
-
गुरु-चरणों में बैठकर,
गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन,
चंचल चित अज्ञान।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें |
-
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है
आप झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है
आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब
राहों को सरल बनाते है
हैप्पी गुरु पूर्णिमा|
Guru Purnima Status Images DP For Whatsapp
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार। गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
-
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !
-
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जायेऔर..
मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये।
-
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण.
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण..
-
जब एक शिष्य सच्चे गुरु को पाता है,
तो वो दुनिया पर आधा विजय पा लेता है।
मुझे अपने शिष्य के रूप में लेने के लिए धन्यवाद!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा !.
Also Read :
Faadu Attitude Status in Hindi For Whatsapp And Facebook
FB Status in Hindi - Cool Funny, Love And Attitude Status For Facebook
Girls Attitude Status in Hindi - Cute Style Girls Attitude Caption For Instagram
BJP Attitude Status Shayari Quotes in Hindi
Tevar Ghamand Guroor Money Attitude Status in Hindi
Love Status Shayari in Hindi For Girlfriend
Luck Taqdeer Naseeb Kismat Shayari Status Quotes in Hindi
Faadu Attitude Status For Facebook And Whatsapp
महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस - महाकाल भक्तो के लिए स्टेटस
Dosti Status in Hindi - Friendship Shayari