Tuesday, 26 May 2020

99+ Happy Friendship Day Shayari Status in Hindi 2020

Friendship Day Wishes Quotes in Hindi - Read Best Happy Friendship Day Shayari in Hindi, Best Whatsapp Status About Friendship in Hindi, Cute Friendship Day Messages And Friendship Day Status in Hindi For Facebook.

friendship day shayari
Friendship Day Shayari

Best Friendship Day Messages in Hindi 2020



दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए, सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये। Happy Friendship Day !




हमारी यारी गणित के zero जैसी है, जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हैं। Happy Friendship Day !

friendship day status
Friendship Day Status


भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं पर जीतने भी है परमाणु बम हैं। Happy Friendship Day !





अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है। Happy Friendship Day !

friendship day quotes in hindi
Friendship Day Quotes In Hindi


दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है। Happy Friendship Day !

Happy Friendship Day Quotes in Hindi


दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है। Happy Friendship Day !

friendship day messages in hindi
Friendship Day Messages In Hindi


आँसू पोछकर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी
सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने
जीना सिखाया है मुझे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे




दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है
हर सुख और दुःख में साथ होता है
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं
सुदामा के लिए रोता है
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड
का साथ जरुरी होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

friendship day sms in hindi
Friendship Day Sms In Hindi


खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ
मालूम है कोई मोल नहीं मेर
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से दोस्ती रखता हूँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे





उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Friendship Day Wishes in Hindi


खुदा ने कहा दोस्ती ना कर
दोस्तों की भीड़ में तू खो जायेगा
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे
दोस्तों से तो मिल
तू भी ऊपर जाना भूल जायेगा
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

happy friendship day shayari
Happy Friendship Day Shayari


जो पल पल चलती रही – जिंदगी
जो हर पल जलती रहे – रौशनी
जो पल पल खिलती रहे – मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोडे – दोस्ती
Happy Friendship Day





जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल
आपकी आँखों में देखे और कहे
“चल बता बात क्या है”
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

happy friendship day status
Happy Friendship Day Status


महक दोस्ती कि इश्क से कम नही होती
इश्क से जिंदगी खतम नही होती
अगर साथ हो जिंदगी मे अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती
हैप्पी फ्रेंडशिप डे




बिंदास मुस्कुराओ
क्या गम है
ज़िंदगी में टेंशन
किसको कम है
याद करने वाले तो
बहुत है आपको
दिल से ‘तंग’ करने वाले
तो सिर्फ हम है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Friendship Day Shayari in Hindi


जो आसानी से मिले वो है, धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत
जो दिल से मिले वो है, प्यार
और जो नसीब से मिले वो है, दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

happy friendship day quotes
Happy Friendship Day Quotes


जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना
वो मेरा दोस्त है
और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना
मै उसका दोस्त हुँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे





वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी की
आपको सताएंगे
जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना
जहा भी होंगे, चले आएंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

happy friendship day messages
Happy Friendship Day Messages


कहो उसी से
जो कहे न किसी से
माँगो उसी से जो
दे-दे ख़ुशी से
चाहो उसे
जो मिले किस्मत से
दोस्ती करो उसी से
जो निभाए हंसी से
हैप्पी फ्रेंडशिप डे




ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Friendship Day Status in Hindi


ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

happy friendship day sms
Happy Friendship Day Sms


ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
पर दोस्त ENQUIRY COUNTER है
जो हमेशा कहते हैं May I Help You
हैप्पी फ्रेंडशिप डे





हर लाल रंग RED नहीं होता
हर मुर्दा DEAD नहीं होता
कैसे कहुँ पर सच है ये के
हर कोई आपकी तरह MAD नहीं होता
अरे, बुरा मत मानो
MAD Means
M= मेरी
A = अच्छी
D = दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Independence Day Shayari And Status For Whatsapp

कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी ,
कुछ मांग कर तो देख मेरे दोस्त ,
होंठों पर हंसी हथेली पर जान होगी।
(‘.’)’ ‘(‘.’)
/( )/{ }
_!!__/_.




तूफ़ान है ज़िन्दगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफर है मेरी ज़िन्दगी तो मंज़िल है तेरी दोस्ती ,
मौत के बाद मिल जाएगी मुझे जन्नत ,
ज़िन्दगी भर रहे अगर सलामत तेरी दोस्ती।

Friendship Day Status For Whatsapp


जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले….

Raksha Bandhan Shayari And Status in Hindi For Whatsapp

आसमान से उतारी हैं , तारों से सजाई है , चाँद की चांदनी से नहलायी हैं , ऐ दोस्त ! संभल के रखना ये दोस्ती , यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है।





शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।

Janmashtami Shayari And Status in Hindi For Whatsapp

हमारी दोस्ती की उम्र हम से भी ज़्यादा होगी ,तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी , तुम भी सुन लो कान खोल के , जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे याद
होगी।





ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए ,
बहारों का गुलिस्ताँ हो तुम्हारे लिए ,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए ,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनकर रहना हमारे लिए

Happy Friendship Day Status For Facebook


जिसे दिल की “कलम” और भरोसे की ” इंक ” कहते हैं ,
जिसे लम्हो को ” किताब ” और यादों को ” कवर ” कहते हैं ,
यही वो ” सब्जेक्ट ” है जिसे लोग ” दोस्ती ” कहते हैं।

Ganesh Chaturthi Shayari And Status in Hindi

दोस्ती के वादों को यूँही निभाते रहेंगे ,
हम हर वक़्त आपको सताते मनाते रहेंगे,
मर भी जाये तो क्या गम है ,
हम आँसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे।

-

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का,ना ही रिवाज़ों से बँधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर का साथ देते है दोस्त

Navratri Shayari And Status in Hindi

दिल तुझको दिया है पगली, जान‬ तो अभी भी ‪‎Friends‬ के नाम पर है…..

-

Friendship के असूल simple है … No Drama No Excuse No Sorry No Thanks कभी मत कहो … मेरे पास time नहीं है…. हमेशा कहो …. यार हुकम कर तेरे
लिए जान भी हाज़िर है … देनी नहीं वो अलग बात है …

Friendship Dosti Shayari in Hindi


तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं , हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं , तेरी दोस्ती की साये में ज़िंदा हैं ,हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।

-

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहुत ही ‪‎मुश्किल‬ है, मैं खुद ‪‎हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪‎ढूढ़‬ कैसे लिया….

-

लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है, कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया 🙂 🙂

-

Friends की कमी को जानते है हम ,
दुनिया के दर्द को पहचानते हैं हम ,
साथ है आप जैसे Friends का तभी तो ,
ज़िन्दगी हँस कर जीना जानते है हम।

-

सुना है असर हमारी बातों में ,
वरना लोग भूल जाते हैं 2 -4 मुलाकातों में ,
आप हमे भुलाकर कहाँ जायेंगे ,
आपकी दोस्ती की लकीर है मेरे हाथों में।

SMS For Friends in Hindi


दोस्त बन गए चलते चलते ,
ज़िन्दगी कट गयी चलते चलते ,
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्यूंकि
” हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते “

-

मुसीबत का syrup हो तुम … Tension का capsule हो तुम … आफत की tablet हो तुम… पर क्या करें… कहना पड़ता है क्योंकि … दोस्ती का injection हो तुम

-

सच्चा दोस्त वही है ….. जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने …

-

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..

-

Life में कभी हमारी दोस्ती के बारे में कोई ग़लतफहमी हो तो सिक्का उछालना… अगर heads आये तो we are friends … अगर tail आये तो… सिक्का पलट देना दोस्त …

Heart Touching Friendship Status in Hindi


दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

-

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते … ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे…

-

प्यार और दोस्ती में इतना अंतर पाया है ,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है
किस रिश्ते को गहरा कहूँ ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।

-

मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है, “जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए

-

हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं, क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही…

Also Read :

Gundagardi Dabang Dadagiri Bhaigiri Status Shayari in Hindi

Yadav Ahir Attitude Status Shayari in Hindi

Dushmani Attitude Status Shayari For Facebook And Whatsapp

Attitude Shayari in Hindi For Boys And Girls

Pandit Attitude Status Shayari

Dekh Pagli Attitude Status For Boys

Attitude Status in Hindi For WhatsApp

Akad, Aukat, Tevar, Ghamand Attitude Status in Hindi

Cool FB Attitude Status in Hindi And English For Boys And Girls

Khatarnak Royal Attitude Shayari Status in Hindi For Whatsapp